जलवायु संवेदी स्वास्थ्य प्रणाली को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम….

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी : पटना ।घोघरडीहा प्रखंड स्वराज्य विकास संघ मधुबनी के तत्वावधान में चेरो पंचायत के किसान भवन में जलवायु संवेदी स्वास्थ्य प्रणाली सुदृढ़ीकरण हेतु बहु हितभागियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।पर्यावरण स्वास्थ्य सहेली मोनी कुमारी द्वारा सर्वप्रथम चेरो पंचायत के मुखिया अशोक रजक ,पंचायत समिति सदस्य डॉ.अमरनाथ प्रसाद ,वार्ड संख्या 12 के वार्ड सदस्य अक्षय कुमार ,मानिकपुर के वार्ड सदस्य शंकर यादव का स्वागत किया गया ।इस कार्यक्रम में जलवायु संवेदी स्वास्थ्य प्रणाली पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई ।
और प्राकृतिक आपदा बज्रपात (ठनका ),लू, बाढ़,भूकंप ,अगलगी,तूफान आदि से बचाव की जानकारी के साथ साथ औषधीय पौधे के गुणों के बारे में जानकारी दी गई ।इस मौके पर पंचायत प्रतिनिधियो के अलावे ए एन एम निशा कुमारी ,आशा सफलता देवी ,आरती कुमारी ,पूजा
सहित चेरो पंचायत के समाजसेवी ,बुद्धिजीवी आदि मौजूद रहे ।मौके पर प्रशिक्षण के रूप में पटना से आए जीपीएसवीएस के क्लस्टर कोऑर्डिनेटर सुनील कुमार ने कहा कि घोघरडीहा प्रखंड स्वराज्य विकास संघ
विगत 47 वर्षों से ग्राम स्वराज्य के आदर्श को साकार करने के दिशा में प्रयासरत है ।
संघ पर्यावरण संरक्षण के विभिन्न आयामों सहित सतत विकासमूलक कार्यों हेतु लोक संगठन ,लोक शिक्षण रचना सहित जागरूकता के लिए प्रतिबद्ध है । कार्यक्रम के अंत में समाजसेवी दीपक कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।
