October 9, 2024

ख़बरे टी वी – बक्सर सेंट्रल जेल में की पुलिस ने छापेमारी, कैदियों में रहा हड़कंप, छिटपुट चीजे बरामद

बक्सर सेंट्रल जेल में की पुलिस ने छापेमारी, कैदियों में रहा हड़कंप, छिटपुट चीजे बरामद।

बक्सर सेंट्रल जेल में अहले सुबह पुलिस ने छापेमारी की। जेल की छापेमारी बक्सर एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा डीएसपी सतीश कुमार और एसडीएम के के उपाध्याय के नेतृत्व में की गई। जेल में की जाने वाली छापेमारी की सूचना पहले किसी किसी को नहीं थी। जिसके कारण जब प्रशासन ने अचानक जेल के अंदर छापेमारी की तो कैदियों के अंदर हड़कंप की स्थिति हो गई। कई घंटों तक पुलिस ने कैदियों के वार्डो को खंगाला। छापेमारी के दौरान पुलिस को खैनी तंबाकू जैसे मामूली चीजें मिली है। बक्सर एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जेल के अंदर छापेमारी की गई थी, हालांकि कोई ऐसी आपत्तिजनक चीजें नहीं मिली है लेकिन एतिहातन सुरक्षा व्यवस्था के मद्देजनर इस तरह की छापेमारी कंडक्ट की जाती है।

Other Important News