October 9, 2024

ख़बरे टी वी – पुलिस की बड़ी कार्यवाई गांधी गैंग के 5 लोगों को किया गिरफ्तार, उनके पास से पुलिस ने नकली नोट, हथियार, जिंदा गोली, मोबाइल, नगद राशि भी की बरामद

मुंगेर में पुलिस की बड़ी कार्यवाई गांधी गैंग के 5 लोगों को किया गिरफ्तार, उनके पास से पुलिस ने नकली नोट, हथियार, जिंदा गोली, मोबाइल के नगद राशि भी बरामद की है।

पूरा मामला इस प्रकार है DIG मनु महाराज को सूचना मिली के 20 दिसम्बर को जमुई जिला के सिरचर गोली कांड शामिल अपराधी अब मुफस्सिल थाना क्षेत्र में कुछ वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे है।


इस सूचना पर DIG ने टीम गठित कर छापेमारी की गई तो चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया जिनके पास से पुलिस ने एक लाख पांच सौ जाली नोट,दो पिस्टल,16 जिंदा कारतूस,9मोबाइल व 56 हजार 500 रुपया नगद बरामद किया है।

गिरफ्तार अपराधियों के नाम इस प्रकार है-मनोज कुमार,राजेश कुमार उर्फ छोटू दोनों सुतुरखाना निवासी है।शम्भू कुमार उर्फ नवीन सिंह-बेनिगिर,मो0 शाहनवाज उर्फ गुड्डू-चकसिमनिकसी है।गिरफ्तार मनोज की निशानदेही पर पुलिस ने जमुई जिला के मसौढ़ी से गोपी कुमार को गिरफ्तार किया है।

पुलिस की माने तो ये लोग नोट डबलिंग, सुपारी किलिंग और हथियार तस्करी का भी काम करते है।

 

Other Important News