October 9, 2024

ख़बरे टी वी – बोधगया के महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में तिब्बती बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा के सामने किया विशेष पूजा अर्चना धर्मगुरु दलाई लामा के साथ -साथ कई देश के बौद्ध भिक्षु भी थे शामिल

बोधगया के महाबोधि मंदिर में धर्म गुरु दलाई लामा ने किया पूजा अर्चना

बोधगया के महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में तिब्बती बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा के सामने किया विशेष पूजा अर्चना धर्मगुरु दलाई लामा के साथ साथ कई देश के बौद्ध भिक्षु भी थे, शामिल |


वंही तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने कहा कि चीन पारंपरिक रूप से बुद्धिस्ट देश है वर्तमान में चीन में सबसे ज्यादा संख्या बौद्धों की है । तिब्बतियन बुद्धिज्म को लोग वहां फॉलो कर रहे हैं।

वहां सबसे ज्यादा संख्या बौद्धों की है। विश्ववविद्यालय में बहुत बुद्धिष्ट स्कॉलर है। 3 साल पहले किये गए सर्वे के अनुसार वहां तिब्बतियन बुद्धिज्म अपनाने वालों को संख्या में बृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि हमारे पास सच्चाई की ताकत है। जबकि चाइनीज कम्युनिस्ट के पास बंदूक की ताकत है। विश्व मे फल रही हिंसा का उन्होंने निंदा की।

सामाजिक प्राणी होने के कारण करुणा अपनाना जरूरी है। खुशी से मानसिक शांति मिलती है। मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देना चाहिए। धर्म के नाम पर हिंसा नही होना चाहिए।उक्त बातें दलाईलामा महाबोधि मंदिर में बुधवार की सुबह पूजा के पश्चात मीडिया को संबोधित करते हुए कही।

Other Important News