• Thu. Dec 11th, 2025

#bihar: डॉ सुनील कुमार ने आज जिले के उच्च अधिकारियों के साथ शहर में विकास को लेकर किया चर्चा….

Bykhabretv-raj

Dec 10, 2025

 

 

 

 

 

 

बिहार शरीफ के विधायक सह पूर्व मंत्री डॉ सुनील कुमार ने आज जिले के उच्च अधिकारियों के साथ शहर में विकास को लेकर किया चर्चा….

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

#ख़बरें Tv: आज जिलाधिकारी नालन्दा श्री कुंदन कुमार जी,अनुमंडलाधिकारी श्री नितिन काजले वैभव जी एवं नगर आयुक्त बिहारशरीफ श्री दीपक कुमार मिश्रा जी के साथ बिहारशरीफ शहर के समग्र विकास को लेकर विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक चर्चा किया।

इस मौके पर जगह-जगह वेंडिंग जोन का निर्माण
• शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सुलभ शौचालय का निर्माण,
•सरकारी बस स्टैंड में मॉल सहित बस स्टैंड का निर्माण,
• कर्पूरी भवन (टाउन हॉल के प्रांगण में) भारतरत्न कर्पूरी ठाकुर जी की मूर्ति की प्रतिमा का स्थापना,
•भरावपर ओवर ब्रिज को अविलंब चालू करना ,
•पावर सब स्टेशन का जल्द निर्माण,
•विभिन्न स्थलों पर तालाबों का सौंदर्यीकरण ,
• नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत जर्जर सड़क का जल्द निर्माण।
•पंचाने नदी का गाद हटाते हुए रीवर फ्रंट का निर्माण एवं सौंदर्यीकरण।
•सभी पुलिस स्टेशन में सुलभ शौचालय का निर्माण।
•कटरापर पुरानी अस्पताल स्थित पुलिस चौकी को आधुनिक सुविधा सहित नागरिक सुविधा केंद्र का निर्माण।

हम सभी मिलकर यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि बिहारशरीफ के नागरिकों को बेहतर सुविधाएँ, सुव्यवस्थित शहरी व्यवस्थाएँ और सुरक्षित, स्वच्छ एवं विकसित शहर का वातावरण मिल सके।

बिहारशरीफ शहर के सर्वांगीण विकास और जनहित मेरे कार्य का सर्वोच्च उद्देश्य है, और इसी दिशा में हमारे प्रयास निरंतर जारी रहेंगे।