• Thu. Dec 11th, 2025

#bihar: डी डी सी नालन्दा की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक…

Bykhabretv-raj

Dec 10, 2025

 

 

 

 

 

 

 

डी डी सी नालन्दा की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक…

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

 

#ख़बरें Tv: दिनांक 9 दिसंबर 2025 को श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर , उप विकास आयुक्त ,नालन्दा की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गयी।

इस बैठक में मुख्य रूप से खाद्यान्न का उठाव एवं वितरण, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 अंतर्गत आच्छादित लाभुकों की स्थिति, राशन कार्ड निर्माण, राशन कार्ड टैगिंग, जन वितरण प्रणाली दुकानो की PDS PARAKH App से निरीक्षण इत्यादि विषयों की विस्तृत समीक्षा की गयी।

उन्होंने सभी सहायक गोदाम प्रबंधक एवं डी०एस०डी अभिकर्ताओं को निदेश दिया गया कि वे आपसी समन्वय स्थापित कर प्रत्येक माह के 15 तारीख तक हर हाल में शत्-प्रतिशत खाद्यान्न का उठाव सुनिश्चित करेंगें एवं सभी प्रखण्ड आपूर्ति निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्र में स्थित जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के माध्यम से शत्-प्रतिशत खाद्यान्नों का वितरण सुनिश्चित करेंगें ताकि कोई भी लाभुक खाद्यान्न से वंचित न रहे। साथ ही सभी प्रखण्ड आपूर्ति निरीक्षक जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के माध्यम से शत्-प्रतिशत लाभुकों का e-kyc करना सुनिश्चित करेंगे।

इस अवसर पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी, नालंदा, जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, नालंदा , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,महामंत्री फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन, सभी प्रखण्डों के आपूर्ति निरीक्षक, सभी टी०पी०डी०एस० सहायक गोदाम प्रबंधक एवं संबंधित डी०एस०डी० अभिकर्ता मौजूद रहे।