उप विकास आयुक्त नालंदा श्रीकांत कुन्डलिक खांडेकर द्वारा हरनौत प्रखंड के सरथा पंचायत में चल रहे भिविन्न योजनाओं के कार्यों की समीक्षा…

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें Tv: आज दिनांक 10/12/2025 को श्रीकांत कुन्डलिक खांडेकर,उप विकास आयुक्त , नालंदा द्वारा हरनौत प्रखंड के सरथा पंचायत में चल रहे भिविन्न योजनाओं के कार्यों की समीक्षा की गई।
समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कतिपय योजनाओं का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है, अविलंब कार्य प्रारंभ करने का निदेश दिया गया। साथ ही अपूर्ण योजनाओं को एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करने का निदेश दिया गया।
सरथा पंचायत के पंचायत सचिव पंचायत द्वारा योजनाओं के कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। साथ ही उक्त पंचायत के ग्रामीणों द्वारा शिकायत किया गया कि खाद्य विक्रेता द्वारा ज्यादा दर पर यूरिया एवं DAP दिया जा रहा है। शिकायत के आलोक में खाद्य विक्रेता दुकान का स्थल जॉच किया गया। जॉच के क्रम में शिकायत सही पाया। खाद्य विक्रेता के विरूद्ध अविलंब कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।
