BR24D0022892 -REG. BY CENTRAL GOVT.

ख़बरे टी वी – मानव शृंखला निर्माण को लेकर जन जागरुकता अभियान के तहत आज श्रम कल्याण मैदान में पतंगबाजी का आयोजन किया गया

मानव शृंखला निर्माण को लेकर जन जागरुकता अभियान के तहत आज श्रम कल्याण मैदान में पतंगबाजी का आयोजन किया गया । इस अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं आमलोग उपस्थित थे ।