October 9, 2024

ख़बरे टी वी – इस कड़ाके की ठंड में बिहार शरीफ के काशी तकिया मोहल्ले में बच्चे, बूढ़े, जवान और महिलाएं सैकड़ों की संख्या में डटे हैं सीएए, एनआरसी और एनपीआर कानून के विरोध में किए हैं अनिश्चितकालीन धरना का आयोजन 

इस कड़ाके की ठंड में बिहार शरीफ के काशी तकिया मोहल्ले में बच्चे, बूढ़े, जवान और महिलाएं सैकड़ों की संख्या में डटे हैं सीएए, एनसीआर और एनपीआर कानून के विरोध में किए हैं अनिश्चितकालीन धरना का आयोजन 

बिहार शरीफ के काशी तकिया मोहल्ले स्थित मोहल्ले वासी तथा शहर के कई मोहल्ले से आए सैकड़ों की संख्या में लोगों के द्वारा आज से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है | इस धरना का मुख्य उद्देश देश में चल रहे विशेष चर्चित एनसीआर एनपीआर और सीएए कानून को लेकर सरकार को घेरते हुए इस तरह के लाए कानून को वापस लेना की मांग को लेकर इस कड़ाके की ठंड में भी क्या बच्चे क्या जवान क्या बुजुर्ग और क्या महिलाएं सैकड़ों की संख्या में सभी जमे रहेंगे धरने में बैठे लोगों ने बताएं कि हमें इस कानून के सही और साफ-सुथरे लिखित बयान चाहिए|

क्योंकि कई जगहों पर कई नेताओं के द्वारा दी गई वक्तृत्व में तरह-तरह की बातें सामने आई है जिसके कारण हम लोग केंद्र सरकार और राज्य सरकार की मंशा को समझ नहीं पा रहे हैं और इस तरह के कानून को सीधे तौर पर खत्म करें|

Other Important News