October 9, 2024

कर्पुरी छात्रावास के सभागार में नेहरू युवा केन्द्र द्रारा जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई

स्थानीय सिपाह मोड स्थित कर्पुरी छात्रावास के सभागार में सोमवार को नेहरू युवा केन्द्र द्रारा जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसका उद्घघाटन नालंदा महिला कालेज के सेवा निवृत रसायन विभाग के प्रोफेसर रामप्रताप सिन्हा , सदर प्रखंड के कल्याण पदाधिकारी पंकज कुमार निराला ,पैरू महतो सोमरी कालेज के अंग्रेजी के प्रो सरजीत अहमद , अखिलेशवर कुमार , लेखा लिपिक शिवनारायण दास, गांधी युवा विकास कलव के सचिव सह संवाददाता अमर वर्मा ,भाजपा नेता डा आषुतोष कुमार नें संयुक्त रूप से स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर पुस्पलांजली कर तथा दीप प्रज्वलित कर किया,

इस मौके,पर मुख्य अतिथी श्री सिन्हा ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र द्रारा देशभक्ति और राष्ट्र निर्माण सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में विभिन्न प्रखण्डों से चुनकर आये प्रतिभागियों ने जिस प्रकार अपनी प्रतिभा को दिखाते हुए राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेगें | कार्यक्रम को संवोधित करते हुए पंकज कुमार निराला ने कार्यक्रम के कई विन्दुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नेहरू युवा केन्द्र ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी हुई प्रतिभा को भिन्न भिन्न प्रतियोगिता के माध्यम से निखारने का काम करती है |

\निर्णायक मंडल द्वारा परिनाम घोषित किया गया जिसमें मनजीत प्रभाकर को प्रथम ,सनी कुशवाहा को द्वितीय ,निरंजन पासवान को तृतीय एवं कांति कुमारी को संतावना पुरस्कार प्रदान किया गया इस मौके पर शिवेन्द्र कुमार सत्यार्थी , रितेश कुमार , मंजीत कुमार , सागर कुमार , सुभम कुमार , भरत कुमार , राहुल कुमार , सतीश कुमार समेत अन्य लोग मौजुद थे|

Other Important News