November 5, 2024

राजगीर नगर पंचायत में पथ बिक्रेता कानून अधिनियम 2014 के तहत सभी दुकानदारो को पहचान पत्र दी गई

19 नवम्बर 2019 को राजगीर नगर पंचायत में पथ बिक्रेता कानून अधिनियम 2014 के तहत सभी दुकानदारो को पहचान पत्र देते हुए, यह वैसे सभी दुकानदारों को दी गई जो कि राजगीर नगर पंचायत के अंतर्गत आते हैं ,

इस मौके पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी प्रथमा पुष्पंकर ,नगर प्रबंधक राजमणी गुप्ता, नालन्दा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच के जिला समन्वयक अमित कुमार पासवान, वार्ड पार्षद मीरा कुमारी,बिरजू राजबंशी, विकाश कुमार ,मंच के अध्यक्ष रमेश कुमार पान,पूर्ब अध्यक्ष गोपाल भदानी,लोक गायक भैया अजीत, इन लोगों के अलावा कई लोग मौजूद थे |

 

Other Important News