जिला अग्निशमन कार्यालय में जिला आपदा प्रबंधन के तत्वावधान में आज CBRN (Chemical, Biological, Radiological & Nuclear) मॉक अभ्यास…

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें Tv: आज दिनांक 10 दिसंबर 2025 को जिला अग्निशमन कार्यालय, बिहारशरीफ नालंदा परिसर में जिला आपदा प्रबंधन के तत्वावधान में आज CBRN (Chemical, Biological, Radiological & Nuclear) मॉक अभ्यास सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।
यह अभ्यास जिला आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
अभ्यास के दौरान NDRF द्वारा एक CBRN आपदा की काल्पनिक स्थिति (Scenario) प्रस्तुत की गई, जिसमें Emergency Information Panel, Response Team Deployment, तथा SEOC (State Emergency Operation Centre)–आधारित कमांड एवं नियंत्रण व्यवस्था का प्रदर्शन किया गया। अभ्यास में यह प्रदर्शित किया गया कि CBRN घटना की स्थिति में त्वरित सूचना संप्रेषण, वैज्ञानिक प्रतिक्रिया तथा विभागीय समन्वय किस प्रकार सुनिश्चित किया जाता है।
NDRF ने विभिन्न चरणों—
• Detection (पहचान)
• Decontamination (शुद्धिकरण)
• Rescue & Triage (राहत एवं प्राथमिक वर्गीकरण)
• Safety Protocols (सुरक्षा प्रक्रियाएँ)
का प्रस्तुतीकरण किया और बताया कि किसी भी CBRN घटना में प्रथम प्रतिक्रिया सबसे महत्वपूर्ण होती है।
अभ्यास में आयुध निर्माण, यातायात पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन सेवा, आपदा प्रबंधन एवं नालंदा समाहरणालय के कर्मियों ने सक्रिय भागीदारी की। प्रतिभागियों ने विभागीय प्रतिक्रिया, समन्वय, संसाधन अंतराल (Gap Analysis) और सुधारात्मक उपायों पर विस्तृत चर्चा की।
इस कार्यक्रम में उप-कमांडेंट (NDRF, 9वी बटालियन बिहटा, पटना), प्रभारी पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन, तथा सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी (ADMO), नालंदा, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
