• Sat. Jun 14th, 2025

@बिहार: नालन्दा के चोरसुआ में महिला संवाद आयोजित…

Bykhabretv-raj

May 13, 2025

नालन्दा के चोरसुआ में महिला संवाद आयोजित…

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

 

@ख़बरें टी वी: महिलाओं के आर्थिक एवम् सामाजिक सशक्तिकरण हेतु बिहार सरकार की पहल पर चोरसुआ में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बिहार सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की पूरी जानकारी मोबाइल वैन द्वारा वीडियो के माध्यम से दिया गया। वीडियो के माध्यम से महिलाओं को विभिन्न योजनाओं का लाभ कौन लोग/ समूह ले सकते हैं, उनके लिए कौन सा फॉर्म/कागजात की आवश्यकता है, किनके यहां आवेदन करना है, इससे क्या लाभ होगा, महिलाओं के कल्याण के लिए सरकार द्वारा कौन कौन से नीतिगत निर्णय लिया गया है कि पूरी जानकारी दी गई।
मौके पर उपस्थित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पवन कुमार ठाकुर ने कहा कि यदि किसी पात्र व्यक्ति को इंदिरा आवास, वृद्धा पेंशन का लाभ नहीं मिला है तो वे मेरे कार्यालय में आकर आवेदन दे सकते हैं। क्षेत्रीय समन्वयक जीविका करण कुमार ने वैसी महिलाएं जो जीविका से अभी तक नहीं जुड़ी हैं उन्हें जीविका से जुड़कर स्वावलंबी बनने को प्रेरित किया। प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक जीविका संजीव कुमार ने बताया कि सतत् जीविकोपार्जन योजना से अनुसूचित जाति की वैसी महिलाएं जो शराब/ताड़ी का व्यवसाय करती थीं और उसे छोड़कर अन्य रोजगार करना चाहती है को दो लाख का अनुदान जीविका द्वारा दिया जा रहा है। जीविका बुककीपर चन्दन कुमार ने कहा कि जीविका द्वारा महिलाओं को स्वरोजगार हेतु सिलाई, ब्यूटीशियन, मशरूम, अगरबत्ती, आचार आदि कार्यों हेतु प्रशिक्षण दिया जाता है और प्रशिक्षणोंपरांत जीविका से लोन देकर उन्हें स्वरोजगार करवाया जाता है तथा जीविका द्वारा विभिन्न कार्यों को उनसे ही करवाया जाता है जिसका पारिश्रमिक दिया जाता है। इस अवसर पर प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी अविनाश कुमार, सामुदायिक समन्वयक अणु कुमारी, क्षेत्रीय समन्वयक पुष्पा कुमारी, मुखिया चन्दन कुमार ने भी लोगों को संबोधित किया। इस अवसर पर विभिन्न जीविका समूह से जुड़ी हुई दो सौ से अधिक महिलाएं उपस्थित हुई।