October 9, 2024

बच्चों के बीच नशीली दवाओं का सेवन उनके लिए अभिशाप

आज देश के सभी प्रांतों में बच्चों के बीच नशीली दवाओं का सेवन उनके लिए अभिशाप बन गया है, इसी बात के तत्वधान में राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संस्थान, नई दिल्ली, समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार तथा राज्य बाल संरक्षण समिति, सम्प्रज कल्याण विभाग बिहार के संयुक्त तत्वाधान में राज्य के सभी बाल देखभाल संस्थान के परामर्शयो के लिए आज बच्चों में नशीली दवाओं के सेवन से रोकथाम विषय पर दो दिवसीय अवश्य प्रशिक्षण का आयोजन होटल गैलरी ग्रांड राजगीर में किया गया|

इसका मुख्य उद्देश्य विभिन्न बाल देखरेख संस्थानों में आवासीत बालकों में नशे की प्रवृत्ति को समाप्त कर उन्हें मुक्त जीवन धारा से जोड़ना है, ताकि राज्य एवं राष्ट्र को नशा मुक्त किया जा सके इसमें साधन सेवी के रूप में डॉ मनोज कुमार, मनोविज्ञानी पटना, डॉ अमरदीप कुमार, सहायक प्राध्यापक पावापुरी मेडिकल कॉलेज, मोहम्मद शाहिद, जावेद स्टेट कंसलटेंट यूनिसेफ, श्री मनीष कुमार, प्रोग्राम ऑफिसर[ ट्रेनिंग], राज्य बाल संरक्षण समिति बिहार पटना की सेवा ली गई| इसमें सहायक निर्देशक एवं बाल संरक्षण पदाधिकारी जिला बाल संरक्षण इकाई नालंदा की भी सहभागिता रही।

Other Important News