BR24D0022892 -REG. BY CENTRAL GOVT.

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव ने झुग्गी झोपड़ियों वाले गरीब के बीच बांटे कपड़े और साथ में पैसे

जाप संरक्षक पप्पू यादव आज पटना स्थित अपने आवास पर पटना सिटी के मथनी तल आए , मथनी तल से आये हुए झुग्गी झोपड़ी वाले गरीब लोगों को ठंडी के लिए स्वेटर और टीशर्ट, शर्ट वितरण किये।
बता दे कि पटना सिटी मथनी तल में सरकार द्वारा अवैध रूप से लगाये गए झुग्गी झोपड़ियों को तोड़ दिया गया है जिसके बाद जाप संरक्षक पप्पू यादव ने अपने आवास पर आए गरीब लोगों को गर्म कपड़ों के साथ आर्थिक मदद भी किये ताकि उनको खाने पीने में कोई दिक्कत ना हो सके।