October 9, 2024

चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगलों में दो नक्सलियों को गिरफ्तार

जमुई जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगलों में एएसपी अभियान सुधांशु कुमार के नेतृत्व में चलाये गए सीआरपीएफ, एसएसबी जवानों के साथ छापेमारी अभियान में सपहा गांव से दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इसमे एक महिला नक्सली भी शामिल है.ये नक्सली कमांडर पिंटू राणा के दस्ते के खास व रिश्तेदार बताए जाते हैं. दोनों के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में नक्सल मामलों को लेकर कई कांड दर्ज हैं. गिरफ्तारी के बाद पुलिस अधिकारी इनसे पूछताछ कर रहे हैं. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के बाद चंद्रमंडीह इलाके के जंगल से सटे गांव सपहा, बेंदरा, भलुआ समेत कई गांवों में संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया. जिसमे हार्डकोर नक्सली सपहा गांव निवासी अजय हेम्ब्रम एवं कविता राणा को उसके घर से ही गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सली कविता राणा नक्सली कमांडर पिंटू राणा का रिश्तेदार भी बताया जाता है. वहीं गिरफ्तार नक्सली अजय हेम्ब्रम दस्ते का खास सहयोगी था.बहरहाल इन दोनो की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इनकी सूचना पर कई और नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में सर्च अभियान जारी है.


अभियान एएसपी सुधांशु कुमार ने बताया कि दोनों  नक्सलियों को उनके अपने-अपने घर से रणनीति बनाकर गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार दोनों नक्सली कविता राणा और अर्जुन हेम्ब्रम नक्सली दस्ते के सक्रिय सदस्य हैं, जो नक्सली कमांडर पिंटू राणा के साथ रहते हैं. गिरफ्तार दोनों नक्सली से पूछताछ की जा रही है, ताकि नक्सली संगठन को लेकर और भी जानकारी हासिल हो सके.गिरफ्तार दोनों नक्सली लेवी वसूलने और नक्सली दस्ते के लिए जरूरी सामान को मुहैया कराना भी इनका काम रहा था|

Other Important News