October 9, 2024

ख़बरे टीवी – बिहार के कई जिलों में 71 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर निकाली गई तिरंगा यात्रा सैकड़ों लोगों ने लिया देश पर्व पर हिस्सा

बिहटा में 71 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी देर शाम सत्तर फिट तिरंगा यात्रा निकाला गया, इस तिरंगा यात्रा में समाज का हर वर्ग के लोग शामिल , बिहटा बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर से निकले इस यात्रा में युवाओं ने देश भक्ति गानों पर जमकर डांस किया,

यह आयोजन बिहटा के नौजवान युवाओ द्वारा हर साल किया जाता है, जो बिहटा थाना होते हुए चौराहा पर आकर समाप्त होता है, बिहटा थाना प्रभारी ने इस तिरंगा यात्रा से सब लोगों को एकता सूत्र में बंधने की बात कही और सब को शुभकामना दिया। वहीं इस विशाल तिरंगा यात्रा को देखने के लिए तमाम बिहटा वासी सड़क पर आ गए । इस तिरंगा यात्रा में एन सी सी के छात्र भी मौजूद थे

 

Other Important News