October 18, 2024

ख़बरे टी वी – बोधगया पहुंचे तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा, बोधगया में दलाई लामा के सुरक्षा के लिए किये गए है, कड़े इंतिजाम

बोधगया पहुंचे तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा, बोधगया में दलाई लामा के सुरक्षा के लिए किये गए है कड़े इंतिजाम

तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा गया एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा घेरे में सड़क मार्ग से पहुंचे बोधगया, बोधगया में धर्मगुरु दलाई लामा के रहने की व्यवस्था बोधगया के तिब्बत मंदिर में किया गया है, जंहा पर दलाई लामा 6 जनवरी तक रहेंगे तथा दलाई लामा के सुरक्षा के लिए पूरे तिब्बत मंदिर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है|

वही दलाई लामा के एक झलक देखने के लिए देश विदेश से आये श्रद्धालु रास्ते मे लाइन लगा कर खड़े थे, वंही धर्मगुरु दलाई लामा के बोधगया आगवन को लेकर बोधगया में भी पंचशील पताको से महाबोधि मंदिर और दलाई लामा के प्रवास वाले स्थल को सजाया गया है|

दलाई लामा के आवासन स्थल तिब्बत मंदिर की सुरक्षा की कमान अर्द्धसैनिक बल ने संभाल रखी है। इसके अलावा दलाई लामा के निजी सुरक्षाकर्मी प्रवेश द्वार से लेकर आवासन स्थल में चारों ओर तैनात हैं। तय कार्यक्रम के तहत वो बोधगया में 6 जनवरी तक प्रवास करेगें। सूत्रों से प्राप्त जानकारी से बोधगया प्रवास के दौरान दलाईलामा कालचक्र मैदान में 2 और 3 जनवरी को शान्तिदेव ए गाइड टू द बोधिसत्व पर विशेष टीचिंग देंगे और 6 को अवलोकितेष्वर की दीक्षा और मंजुश्री पर प्रवचन देंगे। जिसमें देश विदेश के लगभग 50 हजार से ज्यादा बौद्ध श्रद्धालु शामिल होगें।

बोधगया में आये विदेशी ने बताया कि हमलोग दलाई लामा के दर्शन के लिए बोधगया आये हुए है, धर्मगुरु दलाई लामा ने विश्वशांति का संदेश दिया था और हमलोग बोधगया इसलिए आये है, कि धर्मगुरु दलाई लामा के संदेश को सुन सके और उनके दर्शन कर सके |

Other Important News