November 6, 2024

ख़बरे टी वी – नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में जिला मुख्यालय के समीप जन अधिकार पार्टी के द्वारा एक दिवसीय महाधरना

नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में जिला मुख्यालय के समीप जन अधिकार पार्टी के द्वारा एक दिवसीय महाधरना

जन अधिकार पार्टी के द्वारा भोजपुर जिला मुख्यालय के समीप एक दिवसीय महाधरना दिया गया, नागरिक संशोधन बिल के विरोध में जाप द्वारा महाधरना दिया गया है| इस दौरान केंद्र सरकार व बिहार सरकार के खिलाफ में जमकर नारेबाजी की गई, इस दौरान जाप जिला अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा कि नागरिक संशोधन बिल एक ऐसा बिल है, जिसके जीबी आधार पर वर्तमान भाजपा सरकार धर्म के नाम पर देश को तोड़ने का काम कर रही है| धार्मिक भेदभाव के आधार पर बनने वाले इस कानून को सड़क से लेकर संसद तक विरोध किया जा रहा है|

हमारा देश सरदार पटेल की एकता व गांधी की अहिंसा में विश्वास करता है|

यह बिल लागू कर भाजपा के द्वारा संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है, वहीं जाप के प्रदेश सचिव लड्डू यादव का कहना है कि जब से यह सरकार आई है देश में हत्या, लूट, बलात्कार जैसी घटना बढ़ गई है, नागरिकता संशोधन बिल के लिए जमकर विरोध हो रहा है| बहुत से लोगों को अभी इस बिल का मतलब साफ से पता नहीं चल पा रहा है| मोदी जी ने तो बिल लागू तो कर दिया, लेकिन नोट बंदी की तरह यह नागरिकता संशोधन बिल भी फेल ना हो जाये|

ख़बरे टी वी – प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जल जीवन हरियाली अभियान के तहत जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक

Other Important News