November 6, 2024

ख़बरे टी वी – कहां की भीड़ तंत्र ने चोरी के आरोप में एक युवक को पकड़कर ना सिर्फ पोल में बांधकर उसकी पिटाई की बल्कि उसका सिर मुड़ा कालिख चूना लगा पूरे गांव में घुमाया

बेगूसराय में एक बार फिर भीड़ तंत्र ने चोरी के आरोप में एक युवक को पकड़कर ना सिर्फ पोल में बांधकर उसकी पिटाई की बल्कि उसका सिर मुड़ा कालिख चूना लगा पूरे गांव में घुमाया।

घटना खोदावंदपुर थाना के मिर्जापुर गांव की है। आरोप है कि चोरी की घटना में रंगे हाथ चोर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसे पहले पेड़ में बांधकर पिटाई की। पिटाई के बाद आरोपी युवक का सर का बाल काट दिया और कालीख चुना पोतकर पूरे गांव घुमाया। जानकारी के अनुसार ट्रक में खलासी सोनू को उसी गांव के ट्रक चालक छन्नू महतो ने 37 हजार रुपया चुराने का आरोप लगाया जिसके बाद लोगों ने उसे पकड़ यह सजा दी|

ट्रक चालक छन्नू महतो ने बताया कि बालू गिट्टी बेचकर ट्रक में 37 हजार रुपया रखा था जो चोरी हो गया। चालक को ट्रक के खलासी सोनू पर शक था। चोरी के रुपया से सोनू ने 10000 का मोबाइल खरीदा। जब चालक को शक हुआ तो उसकी तलाशी लेने पर ₹27000 उससे बरामद हुआ । इसके बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया उसे पकड़कर पिटाई कर पूरे गांव में कालिख चुना लगा घुमाया। हालांकि ग्रामीणों ने बाद में चोर को छोड़ दिया और इसकी सूचना पुलिस को भी नहीं दी।

Other Important News