November 6, 2024

खबरें टी वी – आखिर एक हजार सत्तर दिनों के बाद बिहार में कहां से खुली पैसेंजर ट्रेन

1 हजार 70 दिनों बाद सुपौल से सहरसा के लिए खुली पैसेंजर ट्रेन, हालांकि काफी दिनों से लोग प्रयासरत थे की ऐसी ट्रेन की सुविधा जिले वासियों को मिले ताकि बसों में धक्के खाने से बच सकें वह आखिर समय आ ही गया जब एक हजार 70 दिनों के बाद इस रूट पर ट्रेन दौड़ेगी | इस मौके पर सांसद दिलेश्वर कामैत, कार्यकारी सभापति हारून रसीद व डीआरएम महेश्वरी प्रसाद ने संयुक्त रूप से उद्घाटन स्पेशल ट्रेन को दिखाई हरी झंडी |

उद्घाटन कार्यक्रम में निर्मली विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, सुपौल डी एम महेंद्र कुमार, एस पी मनोज कुमार सहित रेलवे के अधिकारी व कई गणमान्य लोग उपस्थित थे , साथ ही डी आर एम ने बताएं कि आने वाले मार्च 2020 से निर्मली-झंझारपुर व निर्मली-सरायगढ़ रेलखंड पर चलेगी ट्रेन | इस टिकट काउंटर से लंबे समय बाद पहला दिन 200 से अधिक पैसेंजर व 1 आरक्षण टिकट कटे|

Other Important News