October 9, 2024

ख़बरे टीवी – पुलिस को मिली एक बड़ी सफलता 3 अंतर जिला कारतूस तस्कर को भारी मात्रा में कारतूस के साथ तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 
मुंगेर पुलिस को मिली एक बड़ी सफलता 3 अंतर जिला कारतूस तस्कर को भारी मात्रा में कारतूस के साथ  तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार।


 मुंगेर sp लिपी सिंह को गुप्त सूचना मिली कि 3 अंतर जिला कारतूस तस्कर कासिम बाजार थाना क्षेत्र के साफ़ियाशराय हवाई अड्डा के पास कारतूस की तस्करी करने जा रहे हैं। इस सूचना पर sp लिपी सिंह के निर्देश पर asp हरि संकर के नेत्रित्व पर एक विसेष टीम का गठन किया गया और कासिम बाजार थाना क्षेत्र के साफ़ियाशराय हवाई अड्डे के पास छापेमारी कर 3 अंतर जिला के 3 कारतूस तस्कर गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से 7.65mm का 130 पीस जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है।

बताया जाता है कारतूस तस्कर सुमित कुमार, कारू ताती यह दोनों मुंगेर जमालपुर थाना क्षेत्र के रहने वाला है, और तीसरा उदय सह बछोटा थाना जिला खगड़िया का रहेने वाला है। तीनो को कारतूस तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Other Important News