September 20, 2024

ख़बरे टीवी – बढ़ते अपराध को देखते हुए बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे अब पुलिस पदाधिकारियों के कार्यशैली पर हुए आग बबूला, कामचोर पदाधिकारियों को दिया एक सप्ताह का मौका

बढ़ते अपराध को देखते हुए बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे अब पुलिस पदाधिकारियों के कार्यशैली पर हुए आग बबूला कामचोर पदाधिकारियों को दिया एक सप्ताह का मौका

वैशाली में बढते क्राइम के बाद डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे खुद बिहार के कई आईजी और डीआईजी के साथ वैशाली एसपी कार्यालय पहुंचकर अपराध और पुलिस कार्यशैली की समीक्षा की और 3 घंटे के मैराथन समीक्षा बैठक के बाद मीडिया के सामने जो अपने पुलिस पदाधिकारियों के कार्यशैली को लेकर जो आग बबूला हुए वो देखने लायक था, उन्होंने कहा अभी समीक्षा बैठक खत्म नही हुई है, एक सप्ताह में रिजल्ट दिखाई देगा|


हालांकि बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कैमरे पर बयान तो दे दिए पर देखना यह होगा की इसका असर उन कामचोर पुलिस पदाधिकारियों पर कितना पड़ता है मगर इस बार उनका गुस्सा अपराधियो के लिए नही अपने ही पदाधिकारियों के लिए गुस्सा फूट पड़ा है, अब देखना है कि एक सप्ताह का अल्टीमेटम क्या रंग लाता है, कोई बड़ी कार्यवायी होती है या खानापूर्ति कर सबकुछ वैसा का वैसा ही रहता है।

 

Other Important News