September 16, 2024

ख़बरे टीवी – 71 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर गैलेंटरी अवार्ड से सम्मानित होंगे कटिहार के फलका थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह, 2017 में बिहार के मधुबनी जिले में एसटीएफ और पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में कुख्यात अपराधी रंजीत महतो को किया था गिरफ्तार

71 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर गैलेंटरी अवार्ड से सम्मानित होंगे कटिहार के फलका थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह । 2017 में बिहार के मधुबनी जिले में एसटीएफ और पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में कुख्यात अपराधी रंजीत महतो को किया था गिरफ्तार । शातिर रंजीत महतो , जयनगर के व्यवसायी की कत्ल करने को पहुँचने वाला था कि वारदात को अंजाम देने से पहले अपराधी को धड़ दबोचा था । कुख्यात रंजीत महतो पर पचास हजार रुपया इमाम घोषित था ।