October 18, 2024

ख़बरे टी वी – भारत सरकार के पुर्व रेल मंत्री स्व ललित नारायण मिश्रा की 45 वीं पुण्यतिथि आज उनके जन्म स्थान पैतृक गांव बलुआ मे राजकीय सम्मान के साथ मनाया गया

 भारत सरकार के पुर्व रेल मंत्री स्व ललित नारायण मिश्रा की 45 वीं  पुण्यतिथि आज उनके जन्म स्थान पैतृक गांव बलुआ मे राजकीय सम्मान के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर सरकार के प्रतिनिधि के रुप में बिहार सरकार के मंत्री रमेश ऋषि देव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप मे उपस्थित हुए,कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर किया गया जिसके बाद अतिथियों ने स्व ललित बाबू के मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

वहीं इस दौरान जिला प्रसाशन की ओर से उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस मौके पर स्थानीय विधायक नीरज कुमार बबलू, डीएम महेंद्र कुमार, एसपी मनोज कुमार, सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

उन्होंने कहा था कि मैं रहूं या ना रहु बिहार आगे बढ़ कर रहेगा।

इसके अलावे बड़ी संख्यां में स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित गणमान्य लोग वहां पहुच इस कार्यक्रम के साक्षी बने। इस दौरान मंत्री रमेश ऋषिदेव ने कहा कि ललित बाबू के बताए मार्ग और उसके सपने को साकार करने के लिए तमाम कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा था कि मैं रहूं या ना रहु बिहार आगे बढ़ कर रहेगा। उनकी ये सोच आज मूर्त रूप में लोगों को देखने को मिल रही है।वहीं विधायक नीरज कुमार बबलू ने कहा कि अगले साल से बलुआ में इस मौके पर अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे उन्होंने कहा कि इस इलाके को रेल हेड से जोड़ने के लिए भी प्रयास किया जा रहा है।

Other Important News