October 31, 2024

खबरें टी वी – विजन वर्ल्ड स्कूल के द्वितीय वार्षिकोत्सव के मौके पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

स्थानीय खंदक पर स्थित विजन वर्ल्ड स्कूल के द्वितीय वार्षिकोत्सव के मौके पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं के अलावे आसपास के लोगों का भी स्वास्थ्य जांच किया गया, स्वास्थ्य जांच कर रहे हैं शहर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ अभय कुमार, डॉ धर्मेंद्र कुमार, डॉ राजीव कुमार, डॉक्टर सतीश चंद्र बोस के अलावे कई चिकित्सकों की टीम के द्वारा विभिन्न प्रकार के रोगों का जांच कर उन्हें दवाई दी गई , वही विद्यालय के द्वितीय वार्षिकोत्सव के मौके पर विद्यालय परिवार के द्वारा केक काटकर खुशी का इजहार किया|

इस मौके पर विद्यालय के निदेशक रवि कुमार ने बताया कि विद्यालय के प्रति जिले वासी अभिभावकों एवं शिक्षकों के सहयोग से शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में क्रॉप मैनेजमेंट, इवेंट मैनेजमेंट एवं लीडरशिप स्केल को डेवलप किया जाता है| वही विद्यालय के प्राचार्य सोनू कुमार ने बताया कि हमारे विद्यालय के द्वितीय वार्षिकोत्सव के मौके पर विद्यालय परिवार के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं अभिभावकों के अलावे सैकड़ों लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया हमारा उद्देश्य है कि शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य के प्रति भी लोगों को जागरूक किया गया, आगामी 21 एवं 22 दिसंबर को विद्यालय के खेल मैदान में द्वितीय वार्षिकोत्सव के मौके पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा | जिसमें खो – खो, कबड्डी, कैरम, क्रिकेट, वॉलीबॉल , बैडमिंटन के अलावे कई प्रतियोगिताओं को आयोजित किया जाएगा जिसमें विजेता खिलाड़ियों को शील्ड ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा|

Other Important News