मोतिहारी के पीपराकोठी-कोटवा रोड में मदर डेयरी के समीप झोपडी में रखा है टाइम बम। बम मिलने की सुचना पर मचा हड़कंम्प। मदर डेयरी गेट से 100 गज की दुरी पर है झोपडी। झोपड़ी में पहले चलता था चाय नास्ते का दुकान। फिलहाल बंद था झोपडी। एनएच 28 पर मठबनवारी के पास है मदर डेयरी। पुलिस पहुंच कर रही है एहतियात का उपाय। झोपडी के आस पास से लोगों को रखा जा रहा है दूर। वरीय पदाधिकारियों के आने का हो रहा है इंतजार।