October 9, 2024

खबरें टी वी – नेहरू युवा केंद्र नालंदा द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता मैं विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार व मेडलो से किया सम्मानित

दिनांक 04-12-2019 को संस्कृत उच्च विद्यलय केशोपुर तेलहड़ा के प्रांगण में नेहरू युवा केन्द्र, नालन्दा द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह में जिला परिषद सदस्या आंशु कुमारी,केशवपुर के मुखिया करुणा सिन्हा, शिवेंद्र कुमार सत्यार्थी,सचिव ,एकता युवा स्टेट रेफरी कुणाल बनर्जी, ने संयुक्त रूप से विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार मेडलों सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में शिव नारायण दास,लेखापाल ने आए अतिथियों को स्वागत किए। फुटबॉल में गोविंदपुर टीम को हरा कर त्रिपोलिया गोयल क्लाब विजेता रहा।

Other Important News