October 9, 2024

ख़बरे टीवी – दसवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का 25 जनवरी को होगा आयोजन, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के स्तर पर संबंधित कार्यालयों में समारोह पूर्वक इसे मनाया जाएगा

Anantnag: Voters stand in long queue to cast their votes in the 4th phase of the J&K Assembly Elections at Shangus in South Kashmir on Sunday. PTI Photo (PTI12_14_2014_000055A) *** Local Caption ***

दसवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का 25 जनवरी को होगा आयोजन

दसवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन शनिवार को किया जाएगा।
सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के स्तर पर संबंधित कार्यालयों में समारोह पूर्वक इसे मनाया जाएगा।
जिला स्तरीय कार्यक्रम टाउन हॉल बिहारशरीफ में पूर्वाह्न 11:30 बजे से आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मतदाताओं के लोकतंत्र में भागीदारी को लेकर संकल्प दिलाया जायेगा।
इससे पूर्व प्रातः 8:00 बजे समाहरणालय से श्रम कल्याण मैदान तक जागरूकता प्रभात फेरी भी निकाली जाएगी।

Other Important News