November 7, 2024

ख़बरे टीवी – कुछ बदमाशों ने शराब के नशे में सिगरेट एवं गुटका की मांग करने लगा, जिसका विरोध करने पर बदमाशों ने दुकानदार के साथ मारपीट कर नगद रुपए उड़ा ले गए

कुछ बदमाशों ने शराब के नशे में सिगरेट एवं गुटका की मांग करने लगा, जिसका विरोध करने पर बदमाशों ने दुकानदार के साथ मारपीट कर नगद रुपए उड़ा ले गए

बबलू पत्रकार की रिपोर्ट एकंगरसराय( नालंदा) – एकंगर सराय थाना क्षेत्र के पंचमुहवा पुल के समीप सोमवार के सायं में कुछ बदमाशों ने एक दुकानदार के साथ मारपीट कर दुकान में रखे करीब दो हजार रुपए ले भागे, इस संबंध में पीड़ित दुकानदार विशुनपुर गांव निवासी धर्मेंद्र प्रसाद ने चार व्यक्ति के विरुद्ध स्थानीय थाने में आवेदन दिया है, घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदार धर्मेन्द्र प्रसाद ने बताया कि पंचमुहवा पुल के समीप गुमटी में परचून की दुकान है, सोमवार की सायं में कुछ बदमाशों ने शराब के नशे में आया और सिगरेट एवं गुटका की मांग करने लगा, जिसका विरोध करने पर मुझे मारपीट कर गुमटी में रखें सामान को बाहर फेंक दिया, और दो हजार रुपए नगद ले भागे, बदमाशों ने धमकी भरे लहजे में कहा कि 25 हजार रुपए रंगदारी देना होगा तब तुम गुमटी खोल सकते हो,थाना अध्यक्ष विवेक राज ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए आवेदन के आलोक में जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है|

Other Important News