November 6, 2024

ख़बरे टीवी – नेहरू युवा केंद्र नालंदा के द्वारा प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आज पुरस्कार एवं समापन समारोह का आयोजन रैतर गांव के फील्ड में किया गया

दिनांक 27 जनवरी 2020 युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केंद्र नालंदा के द्वारा प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आज पुरस्कार एवं समापन समारोह का आयोजन रैतर गांव के फील्ड में किया गया|

समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरियक धर्मवीर कुमार ,प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह , शिक्षाविद स सामाजिक कार्यकर्ता रामानंद सागर एवं युवा नेता सन्नी कुमार, ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुरस्कार समारोह का शुभारंभ किए वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विजेता टीम आदर्श युवा क्लब सिपाह उपविजेता नव नवोदय क्लब रैतर फुटबॉल में कुशवाहा सम्राट युवा क्लब ,उपविजेता आइडियल क्लब भोजपुर कबड्डी टीम में बिग बॉस क्लब भैंदी विजेता और

नवोदय युवा क्लब उपविजेता 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान संतोष कुमार मीटर दौड़ में प्रथम स्थान रूपेश कुमार 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान के संतोष कुमार चलो साइकिल रेस में प्रथम रूपेश कुमार ने अपना हक जमाया इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मवीर कुमार ने संबोधित करते हुए बताया कि पढ़ने के साथ खेल में भी युवाओं की रुचि रखनी चाहिए|

शिक्षाविद रामानंद सागर ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र को ऐसे प्रतियोगिता कराने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि खेल के माध्यम से भी अपनी एक अहम पहचान बना सकता है इस कार्यक्रम अध्यक्षता सनी कुमार ने किया और इस कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन नेहरू युवा केंद्र नालंदा के गिरियक प्रखंड प्रभारी सत्यम सोनू ने किया इस मौके पर रजनीकांत कुमार सिंटू कुमार, बाल्मीकि कुमार, कन्हैया कुमार, पिंटू कुमार ,रामानंद सागर एवं सैकड़ों लोग उपस्थित थे|

 

Other Important News