November 6, 2024

ख़बरे टी वी – जिला पदाधिकारी ने एनएच 82 के बिहारशरीफ बायपास भाग एवं बरबीघा खंड में शेष निर्माण कार्य को लेकर पदाधिकारियों के साथ बैठक

एनएच 82 के बिहारशरीफ बायपास भाग एवं बरबीघा खंड में शेष निर्माण कार्य को लेकर आज जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने चीफ एल ए एस पथ निर्माण विभाग श्री एल पी चौहान, परियोजना निदेशक एनएचएआई कर्नल अजय ठाकुर, निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि भूमि सुधार उप समाहर्ता बिहार शरीफ अंचलाधिकारी बिहार शरीफ एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में एनएच 82 के बिहारशरीफ बाईपास भाग के लिए अर्जित की जा रही भूमि के भू धारियों को अविलंब मुआवजा भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया, साथ ही निर्माण एजेंसी को शेष कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।

Other Important News