October 9, 2024

ख़बरे टी वी – मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के लाभुको को सुगमतापूर्वक वाहन क्रय करने हेतु परिवहन मेला का आयोजन


आज परिवहन मेला में वाहन क्रय करने वाले लाभुको को जिलापदाधिकारी एवम पुलिस अधीक्षक नालंदा के द्वार वाहन की चाभी एवम निबंधन पत्र ( फॉर्म -24) दिया गया।

परिवहन मेला चंडी, नालंदा में आज mmgpy के कुल 30 लाभुको के द्वारा वाहन क्रय किया गया, जिसके निबंधन की कार्यवाही की जा रही है|

आज दिनांक 11.12.2019 को चंडी प्रखंड कार्यलय परिसर में परिवहन मेला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य मंत्री ग्राम परिवहन योजना के 30 लाभुको के द्वारा वाहन क्रय किया गया। इस मेला में लाभुको को फाइनेंस की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई तथा उनके द्वारा क्रय किये गए वाहनों का निबंधन की करवाई भी की गई।

Other Important News