ख़बरे टीवी – नूरसराय में लॉक डाउन का उलंघन करने पर सीओ अमलेश कुमार ने पांच दुकानदारों पर कराया प्राथमिकी दर्ज
नूरसराय में लॉक डाउन का उलंघन करने पर सीओ अमलेश कुमार ने पांच दुकानदारों पर कराया प्राथमिकी दर्ज।
अनीशा सिन्हा, ख़बरे टीवी,नूरसराय – वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन का उलंघन करने वाले नूरसराय के पांच दुकानदारों पर अंचलाधिकारी अमलेश कुमार ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। प्राथमिकी में अंचलाधिकारी ने कहा है कि गुरुबार को लॉक डाउन विधिव्यवस्था ड्यूटी के दौरान स्थानीय बाजार के अंधना मोड़ स्थित मनिहारी दुकान व बर्तन दुकान और बिचली बाजार में तीन मनिहारी दुकानों पर ग्राहकों की भारी मात्रा में भीड़ लगी थी। मुझे देख दुकानदार दुकान खुला छोड़ भाग निकले। कोरोना वायरस जैसे वैश्विक महामारी में सरकार द्वारा किया गया लॉक डाउन का खुले आम उलंघन है।
थाना प्रभारी अभय कुमार ने बताया कि अंधना मोड़ स्थित मनिहारी दुकानदार अशोक राम, बर्तन दुकानदार राजेश कुमार, बिचली बाजार के मनिहारी दुकानदार प्रदीप साव, सुभाष साव की पत्नी सरोज देवी और दिलीप साव की पत्नी नीतू देवी पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है।