December 6, 2024

ख़बरे टीवी – सोशल डिस्टेंसी कूपन से जगह हुए आवंटित, अंकित गोले में तय दूरी पर 50 सब्जी व फल बिक्रेता लगाएंगे दूकान

अच्छी पहल:- सोशल डिस्टेंसी के लिए नूरसराय में मार्किंग, कूपन से जगह हुए आवंटित
अंकित गोले में तय दूरी पर 50 सब्जी व फल बिक्रेता लगाएंगे दूकान
ग्राहक भी सोशल डिस्टेंसी का करेंगे पालन, प्रशासन ने की पहल |


 फल सब्जी दुकानों के लिए मार्किंग करते युवा

अनीशा सिन्हा, ख़बरे टीवी, नूरसराय – जिले में बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए स्थानीय बाजार में प्रसाशन के सख्ती के बावजूद लॉक डाउन की धज्जियां उड़ रही हैं। इसके लिए जवानों को कई बार लाठियां भी चटकानी पड़ती है। इसके बाबजूद भी लोग फल सब्जी खरीदने के लिए सुबह शाम मेन रोड पर भीड़ लगा देते हैं। ऐसे में बीडीओ राहुल कुमार, सीओ अमलेश कुमार व थानाध्यक्ष अभय कुमार ने फल व सब्जी बिक्रेताओं को ग्राहकों को सोशल डिस्टेंस पर बिक्री करने की अपील की है। इतना ही नहीं एक नयी पहल व व्यवस्था के साथ उन्हें मार्किंग एरिया में रहकर सामान बेचने को कहा है।

फल सब्जी दुकानों के लिए मार्किंग करते युवा

बिक्रेताओं की गिनती कर पीएनबी से ऑटो स्टैंड तक में सोशल डिस्टेंस को देखते हुए 50 स्थानों पर मार्किंग की गयी है। कूपन के माध्यम से दुकानदारों को स्थान आवंटित किया गया। कूपन में दर्ज नंबर पर ही फल व सब्जी की दुकान लगाने को कहा गया। इसकी पहल शुरू होते ही नूरसराय हिलसा रोड चौराहा व मेन रोड पर कहीं भी अब भीड़ भाड़ नहीं लग रही है। थानाध्यक्ष अभय कुमार दल बल के साथ बाजार में गश्ती कर इस पर नजर बनाए हुए हैं। सीओ अमलेश कुमार ने बताया कि लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रसाशन की इस पहल की मुखिया रामकृष्ण कुमार समेत स्थानीय लोगों ने इसे काफी सराहा है।