December 9, 2024

ख़बरे टीवी – नूरसराय में दहेज दानवों ने की विवाहिता की हत्या सास,ससुर व पति पर प्राथमिकी दर्ज, मृतिका के गले पर काला रंग का निशान

नूरसराय में दहेज दानवों ने की विवाहिता की हत्या सास,ससुर व पति पर प्राथमिकी दर्ज, मृतिका के गले पर काला रंग का निशान


अनीशा सिन्हा , नूरसराय – थाना क्षेत्र के पांडेय चक गांव में बुधवार की देर शाम एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि मृतिका के पिता वेन थाना के मिल्कीपर निवासी अजय प्रसाद ने दहेज के खातिर प्रताड़ित कर हत्या कर देने का आरोप लगाया है। 22 वर्षीय मृतिका रश्मि लता पाण्डेयचक निवासी चंदन कुमार के पत्नी थी। घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस ने मृतिका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया। मृतिका के पिता ने स्थानीय थाना में पति चंदन कुमार,ससुर किशोरी प्रसाद व सास पर प्राथमिकी दर्ज कराया है। मृतिका के पिता ने बताया कि मृतिका के पति,ससुर व सास अक्सर और दहेज की मांग करते हुए मेरी पुत्री को मारपीट कर प्रताड़ित करते रहते थे। मेरी पुत्री की शादी चार वर्ष पूर्व हुआ था। मृतिका भागन बिगहा में नर्सिंग का ट्रेनिंग भी करती थी। और दहेज की मांग करते हुए पति ,ससुर व सास ने मेरी पुत्री को गला घोंट कर हत्या कर दिया। थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि मृतिका का शव घर से बरामद हुआ है। घर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ था। पर घर के सभी सदस्य फरार हो गए थे। मृतिका के गले पर काला रंग का निशान देखा गया है। अनुसंधान जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण का पता चल सकेगा।

Other Important News