October 9, 2024

ख़बरे टी वी – शहर का नम्बर वन जायकेदार व्यंजनों वाला फ़ुल्ली एयर कंडीशनर एलिट फैमिली रेस्टोरेंट बना एलिट बिरयानी रेस्टोरेंट शुरुआती दिन सैकड़ों लोगों ने चखा स्वादिष्ट व्यंजन का स्वाद

बिहार शरीफ के भरावपर से सटे मघड़ा मार्केट में आई डी बी आई बैंक के बगल में शहर का प्रसिद्ध  फुल्ली एयर कंडीशनर (AC) एलिट फैमिली रेस्टोरेंट जो कि पिछले 14 सालों से अपने स्वादिष्ट जायके के कारण लोगों के दिलों में बसा हुआ है, यही कारण है की आज लोगों की स्वादिष्ट बिरयानी की मांग को देखते हुए इसे एलिट फैमिली रेस्टोरेंट में एलिट बिरयानी रेस्टोरेंट्स की शुरुआत की गई|

इस अवसर पर आए सैकड़ों लोगों ने कई तरह के डिश के मजे लिए, रेस्टोरेंट के संचालक चंदन कुमार ने बताएं हमारे एलिट बिरयानी रेस्टोरेंट में कोलकाता के प्रसिद्ध बिरयानी कुक के द्वारा इण्डियन, मुगलई, दम बिरियानी, चाइनीस, चिकन दम बिरयानी, मटन बिरयानी, अंडा बिरयानी, वेज बिरयानी, चिकन चाप, मटन चाप, चिकन कशा, मटन कशा, तन्दूर व्यंजन के साथ-साथ कई तरह के जायकेदार व्यंजनों का लुफ्त लोग ले पाएंगे और वह भी बहुत कम पैसे में उनका कहना है कि

शहर का सबसे सस्ता और सबसे अच्छा बिरयानी से लेकर कई व्यंजन हमारे यहां मिलेंगे, जैसे कि चिकन बिरयानी सिर्फ पार्सल में ₹90 से शुरू होगा । इस बात पर कहीं संदेह नहीं है की एलिट फैमिली रेस्टोरेंट या फिर एलिट गार्डन फैमिली रेस्टोरेंट जो कि हमेशा से इस शहर का नंबर वन जायकेदार व्यंजनों के लिए जाना जाता है, कारण स्वाद और खाद्य सामग्री में उत्तम किस्म के सामानों का व्यवहार में लाना इस रेस्टोरेंट की खासियत रही है।

अच्छे व्यवहार, व्यवस्था और व्यंजन एक ही छत के नीचे मिलते हैं तो उसे नंबर वन का खिताब मिलता है जो कि हमेशा से इस फैमिली रेस्टोरेंट में रहा है यही कारण है की शहर, समस्त जिले व बाहर से आए लोगों की पहली पसंद दशकों को से बनी रही है|

Other Important News