November 23, 2024

ख़बरे टीवी – ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सड़कों के बनने से किसान, मजदूर, आम आवाम को आवाजाही में काफी सहूलियत होगी, गांवों को विकसीत करने में लगी है सूबे की सरकार – ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार.

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सड़कों के बनने से किसान, मजदूर, आम आवाम को आवाजाही में काफी सहूलियत होगी, गांवों को विकसीत करने में लगी है सूबे की सरकार – ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार.

 


रंजीत कुमार  ( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) – राजगीर में ग्रामीण विकास मंत्री सह संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने सोमवार को प्रखंड के विभिन्न गांवों में कई योजनाओं का शिलान्यास व सड़कों का निर्माण कार्य शुभारंभ किया। उन्होंने राजगीर के विश्वविद्यालय-नाहुब वाईपास रोड से मेयार गढ़ को जाने वाली एक करोड़ आठ लाख की लागत से बनी सड़क का उद्घाटन किया। वहीं राजगीर-बिहारशरीफ एनएच82 से झालर गांव तक जाने वाली सड़क जिसकी लागत 23 लाख 13 हजार होगी के मरम्मती कार्य का शिलान्यास किया। झालर गांव के तालाब में छह लाख की लागत से, मेयार गांव में दस लाख व बढ़ौना गांव में छह लाख की लागत से बनने वाले छठ घाट का शिलान्यास किया। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सड़कों के बनने से किसान, मजदूर, आम आवाम को आवाजाही में काफी सहूलियत होगी। वे आसानी से रात हो या दिन कभी भी अपना सामान बाजार तक ले जा सकेंगे। वहीं छठ घाट के बनने से लोगों को अब अपने गांव में ही भगवान भास्कर को अर्घ्य देने का मौका मिलेगा। कहीं दूर नहीं जाना होगा। ये सभी सड़कें छह महिने में बनकर तैयार हो जायेगी। गांवों में सामुदायिक भवन बनाये जा रहे हैं। इससे गरीबों, जीविका दीदी, छात्र व नौजवानों को और किसान-मजदूर को बैठक करने में सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरे सूबे का विकास हुआ है। हर गांव को विकसीत किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने जो लोगों से वादा किया था उसे पूरा किया जा रहा है। आने वाले सालों में बिहार और भी विकसीत होगा। यहां पर कई विश्वस्तरीय योजनाओं पर काम चल रहा है। कोरोना काल में जो मजदूर बाहर के प्रदेशों से अपने राज्य को लौटे, उन्हें काम दिया जा रहा है। मनरेगा से रोजगार मुहैया करायी जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार मुर्गी पालन, मछली पालन सहित अन्य पर अनुदान दे रही है। इस ओर भी नौजवान अपना रोजगार तलाश सकते हैं।

इस मौके पर लोजपा जिला प्रवक्ता रामकेश्वर प्रसाद, जदयू नेता त्रिनयन कुमार, जदयू नेता मुन्ना कुमार, प्रमुख जीतेन्द्र राजंशी, जदयू नगर अध्यक्ष राकेश कुमार, उप प्रमुख सुधीर पटेल, मनोज कुमार, तारकेश्वर प्रसाद, विनय सिंह, नईम अख्तर, अजय पासवान, द्वारिका प्रसाद, मनोज प्रसाद, शिवकुमार, राज कुशवाहा, मुखिया मनीषा रानी, नवीन कुमार मांझी, जदयू नेता सचिन कुमार, जदयू नेता जयराम सिंह, अवधेश राम, अजीत वर्मा, छोटे प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे।