December 9, 2024

ख़बरे टी वी – जिला परिषद अध्यक्ष कुमारी मीर सिन्हा के विरुद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा को लेकर आज हरदेव भवन सभागार में जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई।

जिला परिषद अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित।


ख़बरे टी वी – 9334598481- जिला परिषद अध्यक्ष कुमारी मीर सिन्हा के विरुद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा को लेकर आज हरदेव भवन सभागार में जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई।
बैठक की कार्यवाही में कुल 21 जिला पार्षद शामिल हुए।
बैठक की कार्यवाही प्रारंभ करते हुए जिला पदाधिकारी ने सबसे पहले अविश्वास प्रस्ताव में लगाए गए आरोप को पढ़कर सुनाया, उसके बाद इस पर उपस्थित सदस्यों द्वारा चर्चा की गई।
चर्चा के बाद बैठक के अध्यक्ष जिला पदाधिकारी ने मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।


गुप्त मतदान के माध्यम से सभी उपस्थित 21 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में अपना मत दिया। इस प्रकार अविश्वास प्रस्ताव 21-0 से पारित होने की घोषणा अध्यक्ष द्वारा की गई।
ज्ञात हो कि जिला परिषद में कुल 34 सदस्य जिला में हैं, जिनमें से एक सदस्य के निधन होने के कारण वर्तमान में जिला परिषद में 33 सदस्य ही हैं।

Other Important News