December 4, 2024

ख़बरे टीवी – विधायक हरि नारायण सिंह अध्यक्ष व महिला कॉलेज प्राचार्य अनिल कुमार गुप्ता बनाए गए सचिव, जीडीएम कॉलेज हरनौत की गवर्निंग बॉडी का किया गठन….

विधायक हरि नारायण सिंह अध्यक्ष व महिला कॉलेज प्राचार्य अनिल कुमार गुप्ता बनाए गए सचिव, जीडीएम कॉलेज हरनौत की गवर्निंग बॉडी का किया गठन.

रंजीत कुमार  ( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) – हरनौत स्थित गुरु सहाय देवशरण मेमोरियल कॉलेज के गवर्निंग बॉडी का गठन किया गया, निवर्तमान बॉडी के पदाधिकारी मौजूद थे, सर्वसम्मति से गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष पद के लिए हरनौत विधायक हरिनारायण सिंह को अध्यक्ष एवं नालंदा महिला कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर अनिल कुमार गुप्ता को सचिव पद के लिए चुना गया, अध्यक्ष हरि नारायण सिंह ने कहा कि कोरोना से पूरा राज्य अभी संकट से गुजर रहा है, प्रदेश में शैक्षणिक गतिविधियां पूरी तरह बंद कर दी गई, जबकि संस्थानों में नामांकन ही चल रहा है, कोरोना से राज्य के हालात में सुधार के बाद ही अन्य गतिविधियों को शुरू हो पाएगी,

वही नवनियुक्त सचिव प्रोफेसर अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि मैं कॉलेज के उत्तरोत्तर विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहूंगा और अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करता रहूंगा, विगत दिनों पूर्व जेडीएम कॉलेज के आदेशपाल संजीवन गोप की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई, जिनके परिजनों से मिलने शासकीय इकाई के सभी पदाधिकारी उनके आवास पर पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंचे जहां शिक्षक कर्मचारी कल्याण कोष से मृतक के आश्रित जानकी देवी को एक लाख का चेक प्रदान किया गया, मुख्यमंत्री आपदा कोष से चार लाख की सहायता राशि देने के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश जिला प्रशासन को दिया गया, इस मौके पर बीड़ी श्रमिक अस्पताल पटना के एसएन आर्या, सदर एसडीओ जनार्दन प्रसाद अग्रवाल, प्रिंसिपल डॉक्टर शंभू नाथ प्रसाद सिन्हा आदि लोग उपस्थित थे.