October 19, 2024

ख़बरे टीवी – नल जल आपूर्ति के लिए बना पीएचईडी द्वारा निर्मित पानी टँकी पानी भरते ही ध्वस्त होकर गिर गया

नल जल आपूर्ति के लिए बना पीएचईडी द्वारा निर्मित पानी टँकी पानी भरते ही ध्वस्त होकर गिर गया।

फोटो:– बाजीतपुर गाँव मे ध्वस्त टावर.

मुरलीधर प्रसाद केसरी, एकंगरसराय( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) – मुख्यमंत्री के गृह जिले में उनके महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल जल की आपूर्ति के लिए किया जा रहा कार्य मे गुणवत्ता का कितना घोर अभाव हैं, इसका ताजा उदाहरण इस वक़्त देखने को मिला। जब  सुबह कोशियावा पंचायत के वाजितपुर गाँव मे पीएचईडी द्वारा निर्मित पानी टँकी पानी भरते ही ध्वस्त होकर गिर गया, गनिमत यह थी कि घटना के वक़्त वहां पर कोई नही था नही तो बड़ा हादसा हो सकता था , बताया जा रहा है कि उक्त गाँव मे लोक स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर घर नल का जल पहुंचाने को लेकर पानी टँकी का निर्माण कराया गया था, जो आज सुबह पानी भरते ही ध्वस्त हो गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि की काम को देखने के लिये कभी कोई अधिकारी नही आते है, कभी कभी खानापूर्ति के नाम पर आकर झलक दिखलाते है, जिसके चलते अभिकर्ता मनमानी तरीके से गुणवत्ता को दर किनार कर कार्य करते हैं । जब इस सम्बंध में लोक स्वास्थ्य विभाग के कार्यपालक अभियंता से दूरभाष पर सम्पर्क किया गया था, सम्पर्क स्थापित नही हो सका तो एकंगरसराय के कनीय अभियंता सीमा कुमारी से दूरभाष पर सम्पर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि उक्त टावर का टेस्टिंग चल रहा था, उसी क्रम में टावर का पिलर टूट कर गिर गया । कनीय अभियंता का बयान से यह प्रतीत होता है कि वे मामला को निप्पोति करने के उद्देश्य से कहानी बना रहे है, क्योंकि वह टावर कब से बन कर तैयार था और पानी आपूर्ति के क्रम में टूट गया है । मामला क्या है यह जांच का विषय है । 

Other Important News