December 4, 2024

ख़बरे टीवी -दहेज दानवों ने बाइक के खातिर विवाहिता को जहर खिलाकर की हत्या

दहेज दानवों ने बाइक के खातिर विवाहिता को जहर खिलाकर की हत्या

अनीशा सिन्हा, नूरसराय ( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) – नूरसराय थाना क्षेत्र के जगदीशपुर तियारी गांव में दहेज दानवों ने बाइक के खातिर विवाहिता को जहर खिलाकर की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि गुरुबार की शाम सात बजे नगरनौसा थाना के मानसिंह गांव निवासी सुनील जमादार नूरसराय थाना पहुंचकर शिकायत की कि मेरी पुत्री खुशबू कुमारी जो कि जगदीशपुर तियारी गांव के दिनेश बिंद के पुत्र अमित बिंद की पत्नी है। जो कि अपने ससुराल से गायब है। शिकायत मिलते ही स्वयं दल बल के साथ जगदीशपुर तियारी गांव पहुंचा। देखा कि घर का दरबाजा खुला है और घर में कोई नहीं है। आखिर कर मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना पुलिस खोजबीन शुरू किया। रात करीब डेढ़ बजे गांव से दूर खंधा के पईन में खुशबू कुमारी का शब बोरा में बंद करके जमीन में गाड़ा हुआ था। पुलिस ने जमीन खोद कर बोरा को निकाला तो देखा कि इसमें एक युवती की लाश है। परिजन ने लाश को पहचान लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मृतिका की शादी एक वर्ष पूर्व हुई थी।मृतिका के पिता ने दहेज में बाइक को लेकर जहर खिलाकर पुत्री को हत्या करने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतिका के पिता ने पति,सास,देवर व पति के दो दोस्त के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है। अभियुक्तों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।