December 6, 2024

ख़बरे टीवी – नालंदा जिला टॉपर नीतीश कुमार चौधरी के साथ साथ इनका शिक्षक इंजीनियर नदीम सर को फूल माला एवं पेन देकर सम्मानित किया गया

 

नालंदा जिला टॉपर नीतीश कुमार चौधरी के साथ साथ इनका शिक्षक इंजीनियर नदीम सर को फूल माला एवं पेन देकर सम्मानित किया गया.

( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) – मिशन पासी पावर के राज्य, जिला मुखिया एवं भीम आर्मी के जिला प्रभारी रंजीत कुमार चौधरी , माले नेता सह ठेला फुटपाथ भिंडर यूनियन के जिला सचिव एवं इनौस के जिला सचिव रामदेव चौधरी , राजेंद्र चौधरी ,अवधेश चौधरी , पथरौरा पंचायत मुखिया राम अनुज चौधरी ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति 2020 के परीक्षा में जिला टॉपर बड़ाकर पंचायत के ग्राम छोटी बेलौर निवासी नीतीश कुमार चौधरी को फूल माला एवं जेटर पेन भेंट देकर सम्मानित किए,

पैसे से इनके परिवार ताड़ी बेचकर पढ़ाई करवाए थे, इनके साथ साथ इनका शिक्षक इंजीनियर नदीम सर को भी फूल माला से सम्मानित किया गया, नीतीश कुमार चौधरी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में नालंदा के लाल अपने जिले में प्रथम स्थान लाकर साबित कर दिया कि नालन्दा बुद्ध, महावीर की धरती है, यहाँ ज्ञान की भंडार है और आगे की पढ़ाई कर आइ०पी०एस० बनकर देश का सेवा करेगा और मूल निवासी को न्याय दिलाने का काम करेगा ।