November 23, 2024

ख़बरे टीवी – होली के अवसर पर विधि व्यवस्था को लेकर जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की बैठक

होली के अवसर पर विधि व्यवस्था को लेकर जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की बैठक

होली त्यौहार के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए आज जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक नीलेश कुमार ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की।
विभिन्न प्रखंड एवं थाना स्तर पर स्थानीय शांति समिति की बैठक आहूत की गई है। जिन प्रखंडों/ थाना में स्थानीय शांति समिति की बैठक आहूत नहीं की गई है, वहां अविलंब बैठक करने का निर्देश दिया गया। इस बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं संबंधित थाना प्रभारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
त्यौहार से पूर्व विधि व्यवस्था से संबंधित आसूचना संकलन पर विशेष बल देने को कहा गया। छोटी से छोटी बात को भी गंभीरता से संज्ञान में लेकर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।


असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है, इसे गंभीरता से निरंतर जारी रखने का निर्देश दिया गया।
त्यौहार के अवसर पर किसी भी प्रकार के अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध त्वरित एवं कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी तरह की भ्रामक एवं अफवाह जनक सूचना पर साइबर सेल द्वारा निरंतर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
विधि व्यवस्था की दृष्टिकोण से जिला के सभी संवेदनशील स्थलों पर निरंतर विशेष चौकसी बरतने को कहा गया।
होली के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण के लिए जिला स्तर से संयुक्त आदेश निर्गत किया गया है। सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की ससमय कर्तव्य स्थल पर उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।
सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण शील रहते हुए विधि व्यवस्था पर नजर बनाए रखने का निर्देश दिया गया।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित थे।