जी. बी. एम अकादमी में देश रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद जी का 141वा जयंती समारोह का आयोजन….

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें Tv: जी. बी. एम अकादमी, सुल्तानगंज, पटना में देश रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद जी का 141वा जयंती समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। जिसमें राष्ट्रीय युवा योजना(बिहार) , कसेरा बंधुत्व योजना भारत, कैलाश बिहारी मेमोरियल ट्रस्ट के सदस्य,विद्यालय के शिक्षक और बच्चें शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाध्यापिक शुबी चंद, शिक्षिका इफत खातून ने डॉ राजेंद्र प्रसाद के तस्वीर पर माल्यार्पण कर दिप प्रवजलित कर किया। फिर सभी उपस्थित गणमान्य समाज सेवी, शिक्षिका द्वारा पुष्पांजलि कर डॉ राजेंद्र प्रसाद को याद किया गया। राष्ट्रीय युवा योजना, बिहार के सचिव नीरज काँस्यकार ने पुष्पांजलि कर कहाँ की राजेंद्र प्रसाद त्याग, तपस्या के प्रतीक हैं। आज के बच्चों और बड़ो को उनके जीवन से प्रेणना लेनी चाहिए। सारण जिले से टी के घोष अकादमी, पटना उन्हें पानी में तैरकर आना स्वीकार था परन्तु अपने दोस्तों के साथ से नाव पर नहीं आना।इस छोटी सी कहानी से हम सभी छोटी छोटी आदतों को गुलाम नहीं बनने का प्रेणना उनके बचपन से ही ले सकते हैं। देश के आजादी में भाग लेकर अनेक कार्यों से पुरे विश्व में भारत एक अनोखा देश हैं इसको शाबित करने हेतु इन्ही के अध्यक्षता में विश्व का सबसे बड़ा सविधान रचने का कार्य पूर्ण हुआ और देश के प्रथम राष्ट्रपति के पद को ग्रहण कर सादगी, प्रेम से ओत पोत होकर जीवन के अंत तक राष्ट्र हित में कार्य करते रहें। इन बातों को रखते हुए गलत मत कदम उठाओ, सोच कर चलो, विचार कर चलो गीत से सभी के मन में राष्ट्र प्रेम का बीज उत्पन्न किया गया। फिर कार्यक्रम में आए छोटे छोटे बच्चें भी पुष्पांजलि कर राजेंद्र प्रसाद जी को याद किए। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को बैलून और सभी को टॉफी वितरण कर हम बच्चें हिंदुस्तान के गीत गा कर सभा को समाप्त किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सना प्रवीण, अदीबा, सवा, आफरीन, अकाशी यादव,प्रियांशु, रोहित, जानवी, काजल, प्रिंस, आलोक, रौशन, लक्ष्य आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
