• Sun. Dec 7th, 2025

#bihar: नालन्दा में प्राथमिक विद्यालय विभाग के उदासीनता से बच्चों का भविष्य खतरे में..

Bykhabretv-raj

Dec 2, 2025

 

 

 

 

नालन्दा में प्राथमिक विद्यालय विभाग के उदासीनता से बच्चों का भविष्य खतरे में..क्षतिग्रस्त कमरों में हो सकता है गंभीर हादसा..
पूर्व में विभाग को दी जा चुकी है सूचना…

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

#ख़बरें Tv: काफी लंबे समय से अपने जीर्णोद्धार की बाट ताक रहा प्राथमिक विद्यालय बेलदरिया पावा में किसी भी समय अनहोनी की घटना हो सकती है। विदित हो कि प्राथमिक विद्यालय बेलदरिया में पावा कॉलोनी, बंगाली नगर, और बेलदरिया के तकरीबन 127 बच्चे नामांकित है। समाज के निचले तपके से आने और मेहनत मजदूरी करते हुए भी अभिभावक अपने बच्चों को उज्जवल भविष्य बनाने के लिए नजदीक के विद्यालय में पढ़ने के लिए भेजते हैं। विद्यालय में शिक्षकों की पर्याप्त संख्या के बावजूद कमरों की कमी के कारण सभी बच्चे दो कमरों में ही पढ़ने को विवश है। विद्यालय का तीन कमरा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है और किसी भी समय पूरी तरह से गिर सकता है। वैसे सुरक्षा के दृष्टिकोण से इन तीनों कमरों को बंद रखा जाता है परंतु बच्चे खेलते खेलते क्षतिग्रस्त छत पर चले जाते हैं जिससे बड़ी अनहोनी घट सकती है।
प्रधान शिक्षक रोहित कुमार ने बताया कि विभाग का ध्यान आकृष्ट करने के बाद भी जब विद्यालय के जीर्णोद्धार पर कोई ध्यान नहीं दिया गया तब बच्चों और शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विद्यालय में उपलब्ध संसाधन से एक कमरे व बरामदे में अस्थायी तौर पर सेटिंग की गई है, ताकि छत एकाएक नीचे बच्चों पर ना गिरे। फिर भी बच्चे दूसरे क्षतिग्रस्त कमरे और क्षतिग्रस्त छत पर यदा कदा चले जाते हैं।
मुखिया प्रतिनिधि धनंजय कुमार ने बताया कि सरकार हर बच्चे तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास कर रही है, परंतु जब बच्चों की जान ही सुरक्षित नहीं होगा तब बच्चे सुरक्षित माहौल में शिक्षा कैसे ग्रहण करेंगे। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में गिरियक प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय ईशापुर में विद्यालय का छत गिरने से अनेकों बच्चे घायल हो गए थे फिर भी विभाग की नींद नहीं खुली है। अभिभावकों ने बताया कि बच्चों के भविष्य को देखते हुए अपने बच्चों को विद्यालय तो भेज देते हैं परंतु किसी अनहोनी का डर हमेशा लगा रहता है। इसलिए पदाधिकारीयों से गुजारिश है कि विद्यालय क्षतिग्रस्त भाग को तोड़कर नया कमरा बनाने का कार्य करें।