स्वीप आइकॉन मानव ने दिया घर – घर दस्तक , छः नवम्बर को बूथ पर जाकर मतदान करने की अपील…
हिलसा में मतदाताओं ने लिया सामूहिक संकल्प : छः नवम्बर को ज़रूर करेंगे मतदान ….

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
@ख़बरें Tv: भारत निर्चाचन आयोग के निर्देशानुसार चल रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत ज़िला स्वीप आइकॉन डा. आशुतोष कुमार मानव ने नगर परिषद हिलसा क्षेत्र के बिहार रोड में घर घर दस्तक जागरूकता अभियान चलाया . इस दौरान पुरुष और महिला मतदाताओं को वोटिंग के लिए प्रेरित किया . वैसे मतदान केंद्रों पर जहां पिछली बार कम वोट पड़े थे वहाँ के मतदाताओं एवं अन्य नागरिकों से मिलकर विचार विमर्श किए . इस दौरान डा मानव ने आगामी छः नवम्बर के दिन चुनाव पर्व में उत्साहपूर्वक हिस्सा लेने की अपील सभी मतदाताओं से की . सभी के दरवाज़े खटखटाते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले विधान सभा के चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए अभी से लोग मन बना लें और सभी परिजनों व पड़ोसियों को भी जागरूक करें .इसी क्रम में बाबा अभय नाथ धाम सह मानव सेवा आश्रम में पहुँचे मतदाताओं कहा कि एक एक वोट क़ीमती है आपका . सभी लोग मतदान के दिन बूथ पर जाइए और ईवीएम पर बटन दबाइए . अपने आस पास के लोगों को भी सजग कीजिए ताकि वोट प्रतिशत बढ़ सके . फिर भी अगर मतदाताओं को कोई भी जानकारी लेनी हो तो टोल फ्री नंबर 1950 पर निःशुल्क संपर्क किया जा सकता है . उन्होंने वोटरों से अपील किया है कि धर्म , जाति , लोभ लालच से ऊपर उठकर वोट करें और अपने वोट की चोट से मन पसंद की सरकार बनाएँ तभी देश का लोक तंत्र मज़बूत होगा .इस दौरान लोगों ने लोकतंत्र को मज़बूत बनाने का सामूहिक संकल्प भी लिया .
