खन्ड-खन्ड भारत को अखंड भारत को बनाने में सरदार बल्लभ भाई पटेल की अग्रणी भूमिका ..

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
@ख़बरें Tv: आज नालंदा के सांसद श्री कौशलेंद्र कुमार लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की150वी जयंती के अवसर पर राजगीर एवं सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज, उदंतपुरी, बिहार शरीफ में सरदार पटेल के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बताएं मार्ग पर चलने का संकल्प लिये। सांसद श्री कुमार ने बताया कि खन्ड-खन्ड भारत को अखंड भारत को बनाने में सरदार बल्लभ भाई पटेल की अग्रणी भूमिका रही।जिस तरह सभी रियासत को मिला कर संपूर्ण भारत देश बनाए उसके लिए हम उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं। सांसद श्री कुमार ने बताए कि आज समय आ गया है कि हम फिर एक हो और देश विरोधी ताकतों को समाज से दूर करें। और मजबूत भारत बनाना है। हम क्षेत्रवाद, जाति उप जाति में बंटते जा रहे हैं और इसका फायदा देश विरोधी ताकतें उठा रही है। आज के दिन में एक बार हमें सरदार पटेल के बताए मार्ग पर चलने का समय आ गया है। सांसद श्री कुमार ने बताया कि सरदार पटेल की जयंती एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है हम समाज से अनुरोध करते हैं कि सब एक हो जाय और सरदार पटेल के कार्यों को आगे ले जाएं। सांसद श्री कुमार ने सरदार पटेल के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस तरह उन्होंने अपने भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री रहते हुए दुश्मन देश को युद्ध में पराजित कर उनके दांत खट्टे किए वह आज भी स्मरणीय है। इस मौके पर डॉ प्रो महेश प्रसाद सिंह, जिला प्रवक्ता भवानी सिंह, जिला परिषद प्रतिनिधि विनोद मुखिया, कुमार मंगलम, अमित कुमार अधिवक्ता, जयराम पासवान, मीरा कुमारी, मुन्ना जी, नीतीश कुमार सहित कई लोग उपस्थित हुए।
