
हिलसा विधानसभा में राजपूत समाज की नाराजगी हुई खत्म। नीतीश कुमार और एनडीए के समर्थन का किया ऐलान….

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
@ख़बरें Tv : विधानसभा चुनाव के बीच अब सियासी समीकरण तेजी से बदलते दिख रहे हैं। लंबे समय से नाराज चल रहा राजपूत समाज अब फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थन में आ गया है। बताया जा रहा है कि विधायक कार्यकाल के दौरान उपेक्षा से आहत राजपूत समाज की नाराजगी अब खत्म हो चुकी है।इसी कड़ी में हिलसा विधानसभा क्षेत्र के डुमरी गांव में राजपूत समाज की एक अहम बैठक समाज सेवी पूर्व मुखिया साधु शरण सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें थरथरी प्रखंड के प्रमुख छोटे सिंह, हथिला चौरासी पंचायत के मुखिया सोनू सिंह, कानकबिगहा के मुखिया प्रतिनिधि डिम्पल सिंह..

चुसंदा के उप मुखिया कमल सिंह, सुजीत सुधांशु, रवींद्र सिंह, जनार्दन सिंह , सहित बड़ी संख्या में समाज के बुद्धिजीवी और वरिष्ठ लोग शामिल हुए। बैठक में यह सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि राजपूत समाज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर एकजुट होकर एनडीए प्रत्याशियों का समर्थन करेगा। उधर बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नालंदा जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए समर्थित उम्मीदवारों के पक्ष में जनसभा की।

इसी दौरान उन्होंने परवलपुर प्रखंड में हिलसा विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी प्रेम मुखिया के समर्थन में भी सभा की।
राजपूत समाज की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि नालंदा जिले की हर विधानसभा में समाज के 16 हजार से अधिक वोटर हैं, लेकिन फिर भी अब तक समाज को राजनीतिक हिस्सेदारी में उपेक्षित रखा गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर आने वाले समय में सरकार ने राजपूत समाज की भागीदारी और सम्मान सुनिश्चित नहीं किया, तो समाज अपना रुख बदलने में देर नहीं करेगा।

बैठक में शामिल होने के दौरान जेडीयू प्रत्याशी प्रेम मुखिया ने भरोसा दिलाया की राजपूत समाज के साथ कभी भी कोई भेदभाव या उनके मान सम्मान में कोई कमी नहीं होगी। कार्यक्रम के आयोजन में परवलपुर नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद अक्षय कुमार, परवलपुर प्रखंड के उप प्रमुख पुटू सिंह, समाजसेवी रंजीत सिंह, राजीव सिंह, सुनील सिंह, बास्की सिंह, अबोध सिंह, ने सहयोग किया।

