महादेवपुरी में उदयीमान सूर्य को दूसरा अर्घ्य अर्पित किया गया…

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
@ख़बरें Tv: पटना, 28 अक्टूबर राजधानी पटना के महादेवपुरी में उदयीमान सूर्य को दूसरा अर्घ्य अर्पित किया गया।उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही सूर्योपासना का महापर्व कार्तिक छठ संपन्न हो गया।लोक आस्था, आरोग्य, शुद्धता, पवित्रता एवं विश्वास का प्रतीक छठ महापर्व, जो प्रकृति और सूर्य की उपासना का उत्सव है, के पावन अवसर पर राजकुमारी निवास, महादेवपुरी, शांतिपथ, गर्दनीबाग, पटना में छठ पूजा का प्रथम दिन संध्या अर्घ्य बड़े हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ मनाया गया।इस अवसर पर श्रद्धालुजनों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर परिवार, समाज और समस्त मानवता के सुख-समृद्धि की कामना की।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नीतू कुमारी श्रीवास्तव, रजनीश सिन्हा, सुबोध कुमार, शबनम सिन्हा, सौम्या, सूर्यांशु, आरव सिन्हा, आश्वी सिन्हा, प्रियंका सिन्हा, प्रीतम भारद्वाज, अमित कुमार पाण्डेय, सोनल सिन्हा तथा अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।पूरे वातावरण में भक्ति, उत्साह और लोक परंपरा की अलौकिक छटा छाई रही।नीतू कुमारी श्रीवास्तव और शबनम सिन्हा ने छठ व्रत रखा था।आज सूर्य को दूसरा अर्घ्य अर्पित किया गया। उसके बाद ही व्रतधारियों ने अन्न ग्रहण किया।
